या दोस्तों बिल्कुल सही बात है कि मास्क भी हमारी जान ले सकता है । दोस्तों हम या तो कपड़े का मास्क यूज करते हैं या तो यूज एंड थ्रो वाला मास्क यूज करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग यूज एंड थ्रो वाला मास्क यूज करते हैं ।वह मास्क कभी तो होने लायक नहीं होता है ।वह एक बार यूज करने के बाद फेंक दिया जाता है लेकिन दोस्तों कई लोग ऐसे भी हैं जो यह मास्क महीना दो महीना यूज करते हैं ।और महीने के अंदर मास्क की हालत बहुत ही खराब हो जाती है अगर हम कपड़े का मस्त के लिए उस करते हैं। तो हम उसे दिन में एक बार जरूर धो सकते हैं।
1 महीने के अंदर अगर आप ऐसे ही यूज एंड थ्रो वाला मास्क यूज करते हैं अगर आप मास्क नहीं बदलते हैं तो दोस्तों आप की हालत बहुत ही खराब हो सकती है क्योंकि एक एक्सपिरिमेंट में आप देख सकते हैं की कुछ ही दिनों में यूज एंड थ्रो वाले मास्क की हालत कैसी हो जाती है पूरी वीडियो में उन्होंने एक एक्सपेरिमेंट किया है जिसमें उन्होंने माइक्रोस्कोप के अंदर जूम करके उसमें रहे छोटे-छोटे कीटाणु दिखाए हैं दोस्तों अगर आप एक ही मास्क बिना धोये या बदले यूज करते हैं तो वह कीटाणु आपकी नाक में से होकर आपके फेफड़ों में जा सकते हैं और नई बीमारी ला सकते हैं या तो वह कीटाणु आपके मुंह से आपके पेट में जाएंगे और दूसरी कोई बीमारी हो जाएगी ।
आप यह पूरे एक्सपिरिमेंट का वीडियो देखिए और आप अपनी आंखों से देख सकते हैं कि कैसे उसमें कीटाणु है
0 टिप्पणियाँ