Hade line

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

भागे हुए नीरव मोदी को जल्द ही भारत लाया जाएगा : ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने PNB स्कैम के आरोपी को प्रत्यर्पण की मंजूरी दी, कहा उसके खिलाफ सबूत है


फेब्रुवारी में ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में मीरा मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अंतिम फैसला था ।

पीएनबी स्कैम के आरोपी नीरव मोदी को भारत में प्रत्यर्पण करने के लिए ब्रिटेन गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है अब नीरव मोदी को जल्द ही भारत में लाया जाएगा यह तय है। फेब्रुवारी में ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में प्रत्यर्पण का फैसला हो गया है।

जज सैम्यूल गुजी ने कहा कि निरव को भारत जाकर उसके खिलाफ चल रहे केस का जवाब देना होगा क्योंकि उसके खिलाफ पर्याप्त प्रूफ मिले हैं।

जज ने यह भी कहा की निरव को भारत में न्याय मिलेगा।
कोर्ट ने निरव की मानसिक स्थिति सही नहीं होने की दलील दी रद्द कर दी है। कोर्ट ने कहा की उन्हें ऐसी कोई प्रॉब्लम हो ऐसा नहीं लग रहा है। कोर्ट ने आथर्व रोड की जेल की बरैक नंबर 12 को नीरव के लिए सही बताया है। वहां पर उनको अच्छी मेडिकल ट्रीटमेंट मिलेगी। 

कोर्ट ने यह जेल सही बताई है इसका कारण यह है की नीरव मोदी ने कहा था की अगर उसे भारत में ले जाया जाएगा तो वह आत्महत्या कर लेगा लेकिन इस जेल में अच्छे से मेडिकल ट्रीटमेंट भी मिल सकती है और आत्महत्या करने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है इसी कारण की वजह से वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने जेल्को सही बताया है । यह चेक करने के लिए कोर्ट ने जेल का वीडियो भी देखा था ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ