दोस्तों प्राणी और पक्षी के लिए दया भावना बहुत सारे लोगों में होती है वे उनके लिए अच्छा खाने पीने की व्यवस्था करते हैं अगर उन्हें कुछ समस्या हो तो उसका हल करते हैं जैसे कि उनको कुछ इंजरी हो तो उसका ट्रीटमेंट करते हैं।
यहां पर दोस्तों कुछ ऐसी ही घटना हमारे सामने आई है दोस्तों गांव के एक बिजली के खंबे की तार पर एक कबूतर का पांव फस गया था जीव दया प्रेमी दिलीप को वाह देखा नहीं गया तो उसे छुड़ाने के लिए मालपुर गांव के एक युवा दिलीप वागरी चालू लाइन के बिजली के खंभे पर चढ़ गए।
और उन्होंने कबूतर को छुड़ाने की कोशिश के लिए एक छाते के डंडे का इस्तेमाल किया।
और उससे वही उनको जोरदार बिजली का झटका लगा
कबूतर वहां से निकल गया और बच गया
लेकिन दिलीप जोर से नीचे पटक गए
और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । दोस्तों एक जीव को बचाकर अपना जीव उन्होंने दे दिया।
दोस्तों कुछ भी हो जाए लेकिन बिजली के चालू लाइन के खंभे पर चढ़कर हमें कभी भी कुछ छेड़खानी नहीं करनी चाहिए अगर जरूरत पड़ती है तो बिजली विभाग को फोन करें हमको बुलाए और आगे की कार्यवाही करें बिना लाइन बंद किए उस पर चढ़ना बहुत ही जोखिम भरा हो सकता है
0 टिप्पणियाँ